, शहर आए उप्र फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष का लोगों ने स्वागत कियाकानपुर। उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने कहा है कि कानपुर मेरी जन्मभूमि और मैं चाहता हूं कि यहां पर फिल्मों का निर्माण हो। इसके लिए प्रयास होंगे ताकि युवाओं की कला प्रतिभा का प्रदर्शन हो सके। एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में समर्थकों ने उनका स्वागत किया।मुलाकात के दौरान समर्थकों ने राजू श्रीवास्तव से शहर में फिल्म स्टूडियो बनवाने की मांग की ताकि कानपुर को नई पहचान मिले। इसपर राजू श्रीवास्तव ने कहा कि कानपुर उनकी जन्मभूमि है, वे खुद भी चाहते हैं कि यहां फिल्मों का निर्माण हो। इससे यहां के कलाकारों को अच्छा प्लेटफर्म मिलेगा और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।बताते चलें कि कानपुर शहर के कई कलाकार इन दिनों मुंबई फिल्म इंडस्ट्री और छोटे पर्दे पर अपने हुनर का जलवा बिखेर रहे हैं। धारावाहिकों में कलाकार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं, इतना ही नहीं फिल्म निर्माण से लेकर गीत और संगीत में भी मुकाम बना चुके हैं। स्थानीय कलाकारों का कहना है कि यदि शहर में फिल्म निर्माण की शुरुआत होती है तो यहां के कलाकारों को बेहतर प्लटफम उपलब्ध होगा।
कानपुर मेरी जन्मभूमि, मैं चाहता हूं , यहां पर हो फिल्मों का निर्माण :राजू श्रीवास्तव