साहबः एक नजर इधर भी,यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं चालक

 रूरा कानपुर देहात।एक ओर यातायात माह में सुरक्षित यात्रा के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा हैवहीं दूसरी ओर बेतहाशा सवारी भरकर सड़कों पर फर्राटा भर रहे ऑटो और टेंपो लोगों की जान जोखिम में डाल कर खुले आम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।मौजूदा समय में कस्बा व आसपास के रूटों पर फर्राटा भर रहे ऑटो सड़कों पर खुले आम मनमानी कर रहे हैं। स्थिति यह है कि यह लोग यातायात नियमों की खिल्ली उड़ाते हुए जहां मन करा वहीं ऑटो रोक कर मनमाने व क्षमता से कई गना सवारियां भरकर चल रहे हैं। बनीपारा, शिवली रोड पर स्थिति औरज्यादा खराब हैइस रूट पर तो ऑटो व टेंपो चालक लटकाकर सवारियां ले जाते हैं। अधिकारियों का निकलना बना रहता है। इसके बावजट ऐसे वाहनों पर अंकश नहीं लग पा रहा है। बेतहाशा सवारी लटकाए ऐसे वाहनों पर सवार लोग कई बार दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके हैं। फिर भी ऑटो व टेंपो की मनमानी जारी है। कस्बाई लोगों का कहना है कि यातायात माह में लोगों को जागरूक किया कि यातायात माह में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।पुलिस भी सतर्क दिखती है लेकिन इनपर कोई असर नहीं है। नियमानुसार ऑटो में तीन सवारी के बजाय आठ से दस सवारियां बैठा कर नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं। लोगों ने बेतहाशा सवारियां भरने पर अंकुश लगाने की मांग की है। एसओ सैय्यद मोहम्मद अब्बास ने बताया कि अभी हाल ही में चाल में चालकों के संग बैठक कर उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया है। फिर भी मनमानी कर नियमों को तोड़ने वाले व वाहन में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।