दिल्ली का चुनाव पीएम मोदी बनाम शाहीन बाग समर्थक के बीच होगा :शाह

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुकाबला आतंकवादियों का सफाया एवं पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाहीन बाग समर्थकों के बीच है। छतरपुर के भाटी माइन्स स्थित संजय कॉलोनी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों का देश पर उतना ही अधिकार है जितना अन्य नागरिकों का। उन्होंने कहा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव में दो ताकतें आमने सामने हैं। एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जिन्होंनेहवाई और सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान में आतंकवादियों का सफाया किया और दूसरी ओर वे हैं जो शाहीन बाग का समर्थन कर रहे हैं। अब आपको फैसला करना है कि किसका समर्थन करना है।"